Thermodynamic System in hindi
Thermodynamic System in hindi दोस्तों नमस्कार. Thermodynamics की Study के दौरान जगह जगह पर आप सभी का सामना एक शब्द से जरूर होता होगा, Thermodynamic System . Thermodynamic System एक ऐसी Terminology है, जिसे जाने और समझे बिना Thermodynamics को समझना थोड़ा मुश्किल है. या Thermodynamic System की सही जानकारी न होने के कारण हमेशा एक Confusion की स्थिति बनी रहेगी. इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप Thermodynamic System के बारे में अच्छी और स्पष्ट समझ रखें. यदि Competative Exam के हिसाब से देखे तो, उसमे आपको Thermodynamic System से जुड़े कुछ Question देखने को मिल जाते हैं. इस लिए हर लिहाज से Thermodynamic System की एक अच्छी समझ बहुत जरूरी है.