Thermodynamic System in hindi
Thermodynamic System in hindi
दोस्तों नमस्कार.
Thermodynamics की Study के दौरान जगह जगह पर आप सभी का सामना एक शब्द से जरूर होता होगा, Thermodynamic System.
Thermodynamic System एक ऐसी Terminology है, जिसे जाने और समझे बिना Thermodynamics को समझना थोड़ा मुश्किल है.
या Thermodynamic System की सही जानकारी न होने के कारण हमेशा एक Confusion की स्थिति बनी रहेगी. इसलिए यह बेहद जरूरी है कि आप Thermodynamic System के बारे में अच्छी और स्पष्ट समझ रखें.
यदि Competative Exam के हिसाब से देखे तो, उसमे आपको Thermodynamic System से जुड़े कुछ Question देखने को मिल जाते हैं.
इस लिए हर लिहाज से Thermodynamic System की एक अच्छी समझ बहुत जरूरी है.
इस आर्टिकल में हम जानेगे:-
- Thermodynamic System के बारे में गलत अवधारणा
- क्या है Thermodynamic System ?
- System boundary
- Surrounding
- Universe
Thermodynamic System के बारे में गलत अवधारणा
जब हम Thermodynamic System शब्द सुनते हैं, तो हम में से बहुत लोगो के मन में यह छवि बन जाती है कि Thermodynamic System कोई एक भारी भरकम मशीन आदि होगी, जिसके बारे में हम पढ़ेंगे.
क्योंकि Mechanical Engineering में मुख्यतः मशीन आदि की ही बात होती है, इसलिए यह सोच में आना स्वाभाविक है.
पर एक बात स्पष्ट कर लें कि Thermodynamic एक Theoretical विषय है. इसमे मुख्यतः सिद्धान्तों की चर्चा की गई है. जिन सिद्धान्तों के आधार पर कई मशीन आदि बनी हैं.
Thermodynamic System भी एक एक तरह का सिद्धांत ही है. इसके अंतर्गत कुछ भी आ सकता है. इसकी चर्चा आगे है.
क्या है Thermodynamic System ?
कोई भी वस्तु या उपकरण या निकाय या पदार्थ की मात्रा जिसके ऊपर हम Energy या Mass के आदान प्रदान की Study करते हैं, वह निकाय, उपकरण या पदार्थ की मात्रा की Thermodynamic System कहलाता है.
यदि आसान शब्दों में कहें तो वह चीज जिसके ऊपर यह स्टडी की जाती है कि वह Energy और Mass का ट्रांसफर कर पाने में सक्षम है कि नही. यही वस्तुThermodynamic System कहलाती है.
उदाहरण के लिए आप बर्फ का एक खंड लेते हैं, और इसमें कुछ Heat देते हैं और यह देखते हैं कि बर्फ किस तरह से एनर्जी और Mass का ट्रांसफर करता है, तो ऐसी स्थिति में बर्फ का यह खंड ही Thermodynamic System कहलायेगा.
कुकर में जब हम चावल पकाते हैं तो इसमें कच्चे चावल और पानी साथ मे डालते हैं, उसके बाद इसे गैस पर रख देते हैं.
अब यदि हम Study करें कि गैस पर रखने से पहले और चावल के पक जाने के बाद इसके Mass के क्या फर्क पड़ा तो इस स्थिति में हम कुकर को एक Thermodynamic System मानेंगे.
क्योंकि हम कुकर के ऊपर स्टडी कर रहे हैं. इन दो उदाहरणों के माध्यम से Thermodynamic System के बारे में अब आपको स्पष्टता आ गई होगी.
अब आप Thermodynamic System के बारे में समझ चुके होंगे. Thermodynamic System के साथ और Terminology का उपयोग किया जाता है, वो हैं
System boundary
Surrounding
Universe
System boundary
System Boundary जो कि नाम से ही स्पष्ट होता है कि इस शब्द का उपयोग सीमा दर्शाने के लिए किया जाता है.
हर एक Thermodynamic System की एक सीमा होती है, जिसके अंदर ही उस पर सभी तरह के प्रयोग किये जाते है.
Thermodynamic System को उसके आसपास के वातावरण से विभाजित करने वाली सीमा System Boundary कहलाती है.
Surrounding
Thermodynamic System के बाहर का वह क्षेत्र जिससे System, Energy और Mass का आदान प्रदान करता है, वह Surrounding कहलाता है.
आसान शब्दों में कह सकते हैं कि जो कुछ System के बाहर रहता है, वह Surrounding कहलाता है. System Boundary की मदद से System और Surrounding अलग अलग रहते हैं.
Universe
जब हम Thermodynamics में System और Surrounding की बात करते हैं तो यह देखते हैं कि या तो सिस्टम से Energy और Mass, Surrounding में आ रही है, या Surrounding से System में जा रही है.
( Isolated System को छोंड़कर ) तो हम इस घटना से यह Conclusion निकाल सकते हैं कि जब सिस्टम की एनर्जी घटेगी, तो Surrounding की बढ़ जाएगी, यदि सिस्टम की बढ़ेगी तो Surrounding की घट जाएगी.
पर Overall यदि दोनों की एनर्जी को जोड़ दें तो वह तो स्थिर ही रहेगी. वह न घटेगी, न ही बढ़ेगी.
इस प्रकार जब हम System और Surrounding की एक साथ बात करते हैं तो यह मिलकर Universe का निर्माण करते हैं.
आसान शब्दों में Universe वह परिकल्पना है, जिसमे सिस्टम और Surrounding एक साथ Consider किये जाते है.
आशा है कि यह आर्टिकल Thermodynamics के कुछ फंडे Clear करने में काफी Help करेगा. यदि कोई Doubt हो तो Comment के माध्यम से पूछ सकते हैं. मैं कोशिश करूंगा कि समाधान कर सकूं..
इसके साथ ही एक प्रश्न आपके लिए
एक बर्फ के टुकड़े को कमरे के तापमान पर गर्म किया जाता है. तो बताएं कि इस प्रक्रिया में system क्या है? Surrounding क्या है?
Homogeneous and heterogeneous??
जवाब देंहटाएंhttps://techmechlstudy.blogspot.com/2019/01/what-is-homogeneous-and-hetrogeneous.html?m=1
हटाएंYe Article read kariye.
Surrounding is temperature of room and system is ice
जवाब देंहटाएंRoom is surrounding and ice piece is system
जवाब देंहटाएंSystem is ice and surrounding is room temperature
जवाब देंहटाएंProperty of systems in hindi
जवाब देंहटाएंSystem is ice 🧊 and surrounding is room temperature
जवाब देंहटाएंBahut achha hai
जवाब देंहटाएंYadi barf ke tukde ko garm Kiya jaaye to vah kisme paribartan ho jayega
जवाब देंहटाएंIce is system and room temperature is surrounding
जवाब देंहटाएं