संदेश

फ़रवरी, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

First Law Of Thermodynamics in Hindi

चित्र
First Law Of Thermodynamics in Hindi Thermodynamics को अच्छे से समझने और Thermodynamics में कोई भी Calculation करने के लिए यह बेहद ही जरूरी है कि हमे इसके Fundamentals Rules पता हों. इन्ही कुछ Fundamentals में से First Law Of Thermodynamics है। First law of Thermodynamics in Hindi के माध्यम से इस बेहद ही उपयोगी नियम के बारे में समझने की कोशिश करेंगे. Thermodynamics का जब विकास हो रहा था उस वक़्त Heat को Energy का एक रूप नही समझा जाता था. लेकिन कुछ वक्त के बाद यह साबित हुआ कि हीट भी ऊर्जा का ही एक रूप है, उसके बाद Heat और Work के बीच एक Relation निकलने की कोशिश होने लगी. Heat और Work एक ही Entity के दो अलग अलग रूप है, और वह Entity, Energy कहलाती है। इसका मतलब यह हुआ कि यदि किसी System में Heat Supply की जाती है, तो वह Work के रूप में बाहर आ सकती है, या किसी सिस्टम पर Work किया जाता है, तो हीट के रूप में बाहर आ सकता है। Heat और Work के बीच Relationship निकलने के दौरान ही एक नए शब्द से पूरी दुनियां का परिचय हुआ, जिसे Internal Energy का नाम दिया गया. Heat, Work और Internal En