What is Internal Energy in hindi
जब हम First Law Of Thermodynamic s की बात करते हैं इसमे तीन Term सुनने को मिलते है, जिनसे हमारा परिचय होना बहुत आवश्यक है. इन तीन Term में से एक Internal Energy हैं. Internal Energy की व्याख्या सबसे पहले तब की गई थी, जब फर्स्ट लॉ को define किया जा रहा था. इसमे यह बताया गया था कि जब भी System को Heat supply की जाती है, तो वह पूरी की पूरी Work के फॉर्म में बाहर आ जाती है. लेकिन यदि System का Work, Heat की मात्रा के बराबर नही रहता है तो यह कहा जाता है कि System के अंदर बची हुई Heat Energy store हो गई है. System के अंदर यह स्टोर हुई Energy ही I nternal Energy कहलाती है. What is Internal Energy . System के अंदर जो भी energy store होती है, उसे ही उस System की Internal Energy कहा जाता है. Internal Energy Of The System अब यहाँ पर यह प्रश्न उठता है, की Energy के कई अलग अलग रूप होते हैं, जो System में मौजूद होते हैं. तो क्या सभी form of Energy को Internal Energy कहा जा सकता है. हर तरह की एनर्जी को को हम Internal Energy नही कह सकते ह...