What is Internal Energy in hindi


जब हम First Law Of Thermodynamics की बात करते हैं इसमे तीन Term सुनने को मिलते है, जिनसे हमारा परिचय होना बहुत आवश्यक है. इन तीन Term में से एक   Internal Energy हैं.

Internal Energy की व्याख्या सबसे पहले तब की गई थी, जब फर्स्ट लॉ को define किया जा रहा था. इसमे यह बताया गया था कि जब भी System को Heat supply की जाती है, तो वह पूरी की पूरी Work के फॉर्म में बाहर आ जाती है. लेकिन यदि System का Work, Heat की मात्रा के बराबर नही रहता है तो यह कहा जाता है कि System के अंदर बची हुई Heat Energy store हो गई है. System के अंदर यह स्टोर हुई Energy ही Internal Energy कहलाती है.

What is Internal Energy.


System के अंदर जो भी energy store होती है, उसे ही उस System की Internal Energy कहा जाता है.

Internal Energy Of The System

अब यहाँ पर यह प्रश्न उठता है, की Energy के कई अलग अलग रूप होते हैं, जो System में मौजूद होते हैं. तो क्या सभी form of Energy को Internal Energy कहा जा सकता है. 

हर तरह की एनर्जी को को हम Internal Energy नही कह सकते हैं. इसके पीछे का कारण समझने के लिए हमे थोड़ा Energy के विभाजन के बारे में विस्तार से समझना होगा.

हम जानते है कि एनर्जी के कई तरह के रूप होते हैं. जैसे केमिकल एनर्जी, मॉलिक्यूलर एनर्जी, काइनेटिक एनर्जी, पोटेंशिअल एनर्जी, न्यूक्लिअर एनर्जी, थर्मल एनर्जी आदि. इसके अलावा भी ऊर्जा के कई और रूप भी होते हैं. जब इन सभी एनर्जी को जोड़ दिया जाता है तो यह एनर्जी किसी भी System की कुल ऊर्जा कहलाती है. 

जब बात Thermodynamics में ऊर्जा की होती है तो यहां यह बात जानना बहुत जरूरी है कि Thermodynamics में Energy के इन सभी रूपो को मुख्यतः सिर्फ 2 भाग में बांटा गया है. इन दो हिस्से के अंदर ही ऊर्जा के ये सभी रूप आते हैं.

ये इस प्रकार हैं

Macroscopic Energy
Microscopic Energy

What is Macroscopic Energy and Microscopic Energy.


Microscopic Energy

Macroscopic Energy के अंतर्गत ऊर्जा के वो सभी रूप आते हैं, जो किसी बाहरी कारण की वजह से System में उत्पन्न होती है. Macroscopic Energy को और बेहतर समझने के लिए इसके शाब्दिक अर्थ को समझते हैं.

Macroscopic का मतलब होता है, कोई वह चीज़ जिसे खुली आंखों से देखा जा सके. खुली आँखों से वही वस्तु देखी जा सकती है, जिसका आकार बड़ा हो.

इसलिये Macroscopic Energy के अंतर्गत Energy के वो रूप आते हैं, जिनका आकार बड़ा होता है. यहां पर आकार बड़ा होने से अर्थ है कि, क्या उस ऊर्जा का स्पष्ट आकलन किया जा सकता है या नही? क्या उस ऊर्जा के स्पष्ट आकलन के लिए जो पैरामीटर हैं, क्या उन्हें आसानी से जाना जा सकता है या नही.


उदाहरण स्वरूप हम एक स्प्रिंग का उदारहण लेते हैं, जो किसी Mass से दबी हुई है. अब चूंकि स्प्रिंग दबी हुई है, इस वजह से इसमे एक तरह की Energy store हो जाएगी, जिसे स्प्रिंग की Potential Energy कह सकते हैं.

अब यदि इस Energy का आकलन करना हो तो हमे ज्यादा सूक्ष्म पैमानों की जरूरत नही पड़ेगी. वही एक और उदारहण को देखते हैं, जिंसमे कोई भी वस्तु किसी निश्चित ऊँचाई H पर रखी हुई है. अब उस वस्तु में एक तरह की Potential Energy जमा हो गई होगी.

यदि इस Potential Energy की मापना हो तो इसके लिए बस उस वस्तु का Mass और आधार से वस्तु की ऊँचाई की जरूरत होगी. इसके बाद उस वस्तु में स्टोर हुई Potential Energy का पता लगाया जा सकता है.

इस तरह से यदि मोटे तौर पर देखे तो Kinetic Energy और Potential Energy, Macroscopic Energy का एक रूप है.

Microscopic Energy

अब Energy के दूसरे समूह के बारे में जानते हैं. Microscopic का अर्थ हुआ, एक ऐसी चीज जिसे हम अपनी खुली आँखों से नही देख सकते हैं. 

Microscopic Energy भी ऐसी है, जिसके पीछे के कारणों को हम अपनी हम अपनी खुली आँखों से नही देख सकते हैं. इसलिये इस Energy का आकलन करना Macroscopic Energy की तुलना में ज्यादा कठिन होता है.

Microscopic Energy वह एनर्जी होती है, जो किसी भी System के अंदर मौजूद एटम्स और मॉलिक्यूल के Vibration और उनकी Kinetic Energy के कारण उत्पन्न होती है. इसके अलावा System के अंदर Atoms के बीच Chemical Bonds आदि भी मौजूद रहते हैं.

इन बांड में मौजूद Energy भी Microscopic Energy के अंतर्गत आती है. जब भी हम किसी System को ऊर्जा देते हैं तो उसकी Microscopic Energy में इजाफा होता है, इसका कारण यह होता है कि Energy देने से एटम की Kinetic Energy बढ़ जाती है. जिसके कारण Microscopic Energy भी बढ़ जाती है.

किसी भी System की Microscopic Energy ही उस System की Internal Energy कहलाती है. वही Microscopic Energy और Macroscopic Energy को जोड़ देने पर जो ऊर्जा मिलती है, वह System की Total Energy कहलाती है.

यदि आपको किसी विषय के Notes चाहिए तो हमारा Telegram Channel  और Whatsapp Group join  करें। यहाँ आपके Doubt भी Clear करनी की कोशिश की जाएगी। 





टिप्पणियाँ

  1. Sir please told me chemistry, physic biology math. All important Question please sir🙏

    जवाब देंहटाएं
  2. ������ ���������������� �������������� ��������������

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Thermodynamic System in hindi

What Is Fluid Mechanics In Hindi.

What Is Thermodynamics in Hindi