What is Temperature in Hindi.
What is Temperature in Hindi. Hello all. चाहे वह Thermodynamics की Study हो या किसी और Subject की हो उन सब मे Temperature की जानकारी होना बहुत जरूरी होता है. What is temperature in Hindi . के माध्यम से आज हम जानने की कोशिश करेंगे कि What is Temperature? इसके साथ ही Temperature Measure करने के कई अलग अलग तरीको के बारे में भी जानेंगे. इस आर्टिकल में हम जानेंगे:- What is Temperature in Hindi. Temperature of human Body. Units Of Temperature. What is Temperature in Hindi . यह एक ऐसी Physical Quantity है, जो यह बताती है कि वस्तु कितनी गर्म और कितनी ठंडी है. वस्तु की यही Physical Quantity ही Temperature कहलाती है. Temperature के Measurement के लिए Thermometer का उपयोग किया जाता है. ऊपर जो मैने Temperature के बारे में बताया, वह एक ऐसा Explanation है, जो जिसको समझने या देखने के लिए हमे विशेष वैज्ञानिक की जरूरत नही है. इसे हम अपने महसूस कर सकते हैं. यह Temperature को समझने का एक Macroscopic concept कहलाया. पर जब थोड़ा और गहराई पर जाए और यह सोचे कि हर एक चीज़ ...